73 वा गणतंत्र: CM शिवराज ने इंदौर में किया ध्वजारोहण, जानिए मुख्यमंत्री ने क्या कहीं बड़ी बातें

मध्यप्रदेश के सबसे स्वच्छ इंदौर शहर में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया गया। नेहरू स्टेडियम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ध्वाजारोहण किया और परेड की सलामी ली। सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। ये अमृत महोत्सव और गणतंत्र दिवस का आज अद्भुत और अविस्मरणीय संगम है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमने 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी का जन्मदिन मनाया है। अब गणतंत्र दिवस का पर्व 23 जनवरी से 26 जनवरी तक मनाया जाएगा। मैं नेताजी के चरणों में नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि हमें आजादी चांदी की तश्तरी में नहीं मिली बल्कि इसके लिए हजारों क्रांतिकारियों ने अपना सर्वस्व न्योछावर किया है। एक तरफ पूज्य बापू जी के नेतृत्व में अहिंसक आंदोलन चला था तो दूसरी तरफ क्रांतिकारियों ने अपने रक्त की अंतिम बूंद से भारत माता की पवित्र माटी को रंगा था।

उन्होंने कहा कि अमर शहीद क्रांतिकारियों की सही गाथा न केवल देश के सामने रखी बल्कि उनकी स्मृति बनी रहे और प्रेरणा देते रहें, इसलिए देश में अनेक स्मारकों का निर्माण हुआ। मुझे प्रसन्नता है कि इंडिया गेट पर अब नेताजी बोस की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी।

सीएम शिवराज ने कहा कि आज का दिन डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चरणों में शीष झुकाने का दिन है। जिन्होंने भारतीय संविधान के एक-एक अनुच्छेद को अपनी प्रखर प्रतिभा से अभिसिंचित किया है। आज का दिन संविधान सभा की प्रारूप समिति के सभी सदस्यों के प्रति कृतज्ञ और नतमस्तक हो जाने का दिन है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुये ।कहा कि देश के जन-जन के हृदय में बसने वाले हमारे विजनरी पीएम मोदी ने कोविड की संभावित चुनौती प्रारंभ में ही भांप ली थी। बता दें कि दो वर्ष पूर्व जब पूरे विश्व पर कोरोना संकट के चलते भय, आशंका और निराशा के बादल छाए थे, तब उन्होंने भारत में ही वैक्सीन विकसित करने के लिए टास्क फोर्स गठित की थी। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान प्रारंभ हुआ। अब तक पूरे देश में टीके के 162 करोड़ से अधिक डोज लगाए जा चुके हैं। ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की असाधारण दूरदर्शिता का ही परिणाम है।

गणतंत्र दिवस पर सीएम शिवराज ने कहीं ये बड़ी बातें… जानिए

  • दो लाख रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे।
  • अगले साल तक एक लाख सरकारी नौकरियां और दी जाएंगी।
  • प्रदेश के हर गांव में पीने का पानी पहुचाएंगे।
  • 2 करोड़ घरों तक पानी पहुँचाने का लक्ष्य है।
  • पिछले डेढ़ साल में 44 लाख घरों तक पानी पहुचा है।
  • सरकारी के साथ प्राइवेट सेक्टर में भी नौकरियों के अवसर पैदा करने के प्रयास हैं।
  • स्टार्टअप का इनोवेटिव आइडिया है तो नीति बनाएंगे कि युवाओं को धन की कमी नहीं आए।
  • इंदौर को स्टार्टअप के क्षेत्र में देश की राजधानी बनाएंगे।
  • जैविक खेती में काफी संभावनाएं हैं।
  • प्राकृतिक आपदा में जो फसलों को नुकसान हुआ है उसकी राहत राशि जल्द ही किसानों के खातों में आएगी।
  • पिछले साल की फसल बीमा का पैसा भी जल्द ही किसानों के खातों में डाला जाएगा।
  • वैक्सीनेशन के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद वैक्सीन के कारण कोरोना मरीज की संखया में कमी हुई
  • प्रदेश को इंडस्ट्रीज का हब बनाने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं।
  • यहां बिजली की कमी नहीं है। अपनी जनता को पर्याप्त मात्रा में बिजली मिले। इसके लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं।
  • सोलर बिजली बनाने में भी मप्र आगे है।
  • रीवा में एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट बनकर तैयार है।
  • ओंकारेश्वर बांध पर फ्लोटिंग सोलर प्लांट
    लगाकर बिजली पैदा करेंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us