कश्मीर में बीते 48 घंटे में हुए 7 आतंकी हमले, 6 घायल, एक CRPF जवान शहीद
भारत सरकार कश्मीर से विस्थापित हुए कश्मीरी पंडितो को फिर से उन्हें अपने आशियाने पर लाने के लिए प्रयास कर रही है। सरकार द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम के बीच कश्मीर घाटी में कई आतंकी वारदातें भी हुई हैं। बता दें, पिछले 48 घंटे में आतंकवादियों ने 7 लोगों को अपना निशाना बनाया है। जिनमें श्रीनगर के 2 CRPF जवान और पुलवामा में दूसरे राज्यों से लाएं गए मजदूर और और 2 कश्मीरी पंडित भी शामिल है। इन सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया। जिनमें से एक CRPF जवान की अस्पताल में मौत हो गई। जो बिहार के मुंगेर जिले का रहने वाला था।
वहीं कश्मीर घाटी में शोपिया जिले के चित्रा ग्राम में लंबे समय से रह रहे कश्मीरी पंडित सोनू कुमार बलजी पर सोमवार को आतंकवादियों ने उन पर तीन गोलियां चलाई। जिसके बाद सोनू कुमार को घायल अवस्था में श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेडिकल स्टोर संचालक सोनू ने 90 के दशक में आतंकवाद के चरम दौर में भी घाटी नहीं छोड़ी थी।