सीहोर की पचामा केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग में 2 लोगों की मौत, CM शिवराज ने की मुआवजे की घोषणा
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले से आगजनी की बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, सीहोर जिले में स्थित पचामा केमिकल फैक्ट्री अचानक भीषण आग लग गई। इस आग में जन-धन की क्षति हुई है।
जानकारी के अनुसार अभी तक 3 लोगों के निधन की जानकारी मिली है, वहीं कुछ लोग घायल हुए हैं। मौके पर सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन एक्शन में आ गई है और बचाव कार्य में जुटी है। घटना के बाद सीएम शिवराज ने मामले को संज्ञान में लेते हुए 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है और सम्पूर्ण इलाज का खर्चा भी सरकार उठाएगी। सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि सीहोर में हुई इस दुर्घटना में हताहत हुए परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी और घायलों के संपूर्ण इलाज का खर्च सरकार वहन करेगी। दु:ख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ है।
वहीं कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल घटना स्थल पहुंचें। दिग्विजय सिंह ने पीड़ित परिवार से बात की और प्रशासन से कहा कि इस फैक्ट्री में क्या बनता था, इसके पास वैद्य लाइसेंस था या नहीं इन सब बातों की जांच होनी चाहिए। और मृतकों के परिवारों को तत्काल अंतरिम राहत राशि प्रदान की जाए।