जहां-जहां कांग्रेस का शासन है वहां हिंदू असुरक्षित है: प्रज्ञा ठाकुर

भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय के चुनावी समर में बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज नेता अपनी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने के लिए उनके पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए हैं। शुक्रवार को सीएम शिवराज छिंदवाडा में चुनावी सभा करने गए हैं, वहीं सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कालापीपल में चुनावी सभा की। सांसद ने इस बार कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जहां-जहां कांग्रेस का शासन है वहां हिंदू असुरिक्षत है।
सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा उदयपुर की घटना निंदनीय है। मुझे भी फोन पर धमकी मिली थी लेकिन मैं किसी की धमकी से नहीं डरती। मैं जब तक धरती पर हूं तब तक विधर्मियों को नहीं सहूंगी, उनको जवाब देती रहूंगी। अमित शाह जी के गृहमंत्री रहते हुए किसी को डरने की जरूरत नहीं है। जहां-जहां कांग्रेस का शासन है वहां हिंन्दू असुरक्षित है और अब ऐसी सरकारों को हटाने का हिंदूओं ने बीडा उठा लिया है।
कांग्रेस देश को लूटती है: प्रज्ञा ठाकुर
साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ देश को लूटने का काम करती है। उदयपुर में टेलर की हत्या करने के बाद दोनों आरोपियों ने क्या संदेश दिया ये सब ने देखा है। पाकिस्तान से आए उन दोनों आतंकियों को देश में बड़े-बड़े कांग्रेसी संरक्षण दे रहे थे, जनता को कांग्रेस से बचना चाहिए। देश की जनता का धन कांग्रेस लूटती है। कांग्रेस तो देश की सुरक्षा की दलाली करती है। कांग्रेस कभी भी किसानों का कल्याण नहीं होने देती।
टुकडे-टुकडे गैंग कर रही विरोध
अग्निपथ योजना का युवाओं ने विरोध नहीं किया, बल्कि टुकडे-टुकडे गैंग युवाओं को योजना का लाभ नहीं मिलने देना चाहती। लोगों को पीएम मोदी पर पूरा विश्वास है। पीएम मोदी युवाओं, माताओं-बहनों, मजदूरों, गरीबों के लिए जब भी कोई योजना लेकर आते हैं तो टुकडे-टुकडे गैंग उसका विरोध करने का काम करती है। अग्निपथ योजना वास्तव में राष्ट्रभक्त तैयार करने का अवसर है।