UPElections2022 : सपा को बड़ा झटका, मुलायम यादव की बहु हुईं BJP में शामिल, पढ़िए क्या बोलीं अपर्णा यादव
तमाम अटकलों के बाद मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव BJP में शामिल हो गईं हैं। अब खबर ये है कि इस कदम से भाजपाई तो खुश ही हैं, सपाई भी खुश हैं। बता दें, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के छोटे भाई की पत्नी अपर्णा यादव आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गईं।
BJP में शामिल होने के बाद क्या बोलीं अपर्णा यादव
अपर्णा यादव ने कहा- मैं भाजपा का बहुत आभारी हूं। मेरे लिए देश हमेशा सबसे पहले आता है। मैं पीएम मोदी के काम की प्रशंसा करता हूं।बता दें, अपर्णा यादव मुलायम सिंह के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। अपर्णा यादव ने लखनऊ छावनी से सपा के टिकट पर 2017 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ा था। वह भाजपा उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी से हार गईं थी। अखिलेश यादव ने पहले अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने की अटकलों को खारिज कर दिया था लेकिन अब सबसे बड़ा झटका उन्हें ही लगा है।