आलीराजपुर में बेकाबू बस नदी में जा गिरी: CM शिवराज ने जताया शोक, मुआवजे की घोषणा की
मध्यप्रदेश के अलीराजपुर में बड़ी दुर्घटना घटित हुई। खंडवा बड़ौदा स्टेट हाईवे पर एक बस बेकाबू होकर नदी में गिर गई। जानकारी के अनुसार इस हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो चुकी है और 20 से ज्यादा घायल हैं। बता दें, बस गुजरात के भुज से बड़वानी की तरफ जा रही थी, जो चांदपुर कस्बे के बीच में पड़ी लखोदरा नदी में गिर गई। इस दौरान कलेक्टर-एसपी मौके पर जायजा लेने पहुंच गए। बस का ड्राइवर घटना के बाद से फरार है।
CM शिवराज ने जताया शोक
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वीट करके शोक व्यक्त किया है उन्होंने ट्वीट में लिखा- “छोटा उदयपुर से अलीराजपुर जा रही बस के प्रातः चाँदपुर के मेलखोदरा नदी में गिरने से हुए हादसे में नागरिकों के असमय निधन व घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व शोकाकुल परिवारों को संबल और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!”
शोकाकुल परिवारों को मिलेगा मुआवजा
प्रशासन की टीम मौके पर हैं। घायलों का उपचार करवाया जा रहा है। शोकाकुल परिवारों के साथ मैं और संपूर्ण मध्य प्रदेश है। मृतकों के परिवारों को 4 -4 लाख रुपए की राशि और घायलों को परीक्षण कर नियमानुसार सहायता राशि प्रदान की जायेगी।