अपनी जिम्मेदारी से बचने कमलनाथ धन की कमी का बहाना बनाते रहे: सीएम शिवराज
छतरपुर। नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता अपने प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। बीजेपी की तरफ से सीएम शिवराज ने मोर्चा संभाल रखा है। वह रोजाना अलग-अलग नगर निगमों में जाकर अपने प्रत्याशियों के समर्थन में सभा कर जनता से उन्हें वोट देने की अपील कर रहे हैं। आज छतरपुर पहुंचे सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर सीएम रहते हुए अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए पैसे की कमी का रोना रोने का आरोप लगाया।
सीएम शिवराज ने कहा कमलनाथ अपने सीएम कार्यकाल में हमेशा धन की कमी का रोना रोते रहे। कमलनाथ यही कहते रहे कि विकास कार्य करवाने के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं मामा शिवराज खजाना खाली कर गया। उन्होंने कहा अरे कमलनाथ जब पैसा नहीं था तो तुम सीएम क्यों बने, तुम्हें पैसे की व्यवस्था कर जनता के हित में विकास कार्य करवाने चाहिए थे।
शिलान्यास करने के बाद भी नहीं बन सका मेडिकल कॉलेज
सीएम शिवराज ने कहा कि 2018 के चुनाव से पहले मैंने छतरपुर में मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन किया था लेकिन मेरी सरकार जाते ही मेडिकल कॉलेज भी चला गया। कांग्रेस और कमलनाथ ने छतरपुर में मेडिकल कॉलेज के निर्माण समेत सारे काम ठप्प कर दिए थे।