युवक ने जल्दबाजी में खा लिया चूहामार दवा मिला नमकीन, इलाज के दौरान मौत
भोपाल। अशोका गार्डन इलाके में एक युवक ने घर पर चूहों को मारने के लिए रखी चूहमार दवा मिली नमकीन खा ली।। तबीयत बिगड़ने पर युवक ने पिता को कॉल किया था। परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सोमवार को पुलिस ने पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस के मुताबिक 21 वर्षीय गुलशन धाकड मूलत: बैतूल का रहने वाला था। वह अशोका गार्डन स्थित नवाब टी-स्टॉल के पास किराए से कमरा लेकर अकेले रह रहा था। गुलशन मंडीदीप स्थित आयशर कंपनी में जॉब करता था। रोज की तरह रविवार सुबह भी वह काम पर निकल गया था। देर रात वह डबल शिफ्ट कर घर लौटा। उसने भूख अधिक लगने पर जल्दबाजी में चूहामार दवा मिली नमकीन खा ली। तबीयत बिगड़ने पर उसने बैतूल में पिता को कॉल किया। पिता ने तुरंत भोपाल में रहने वाले परिचित रावेंद्र को कॉल कर बेटे की तबीयत बिगडने की सूचना दी। परिचित उसे इलाज के लिए चूनाभट्टी थाना क्षेत्र स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां कुछ देर चले इलाज के बाद युवक की मौत हो गई। अस्पताल से सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।