सीएम शिवराज के विमान में आई तकनीकी खराबी, सड़क मार्ग से जबलपुर हुए रवाना

भोपाल/छिंदवाडा। नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर सीएम शिवराज बीजेपी प्रत्याशियों के लिए लगातार मैदान में डटे हुए हैं। सीएम रोजाना विभिन्न नगर निगमों में जाकर बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में सभा और रोड शो कर रहे हैं। शुक्रवार सुबह सीएम शिवराज भोपाल में जनसभा को संबोधित कर विमान से छिंदवाड़ा के लिए रवाना हो गए थे।
सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि छिंदवाड़ा में विमान में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण सिंगरौली दौरा रद्द करना पड़ रहा है। सीएम सड़क मार्ग से जबलपुर के लिए रवाना हो गए हैं। जबलपुर से सीएम हेलीकॉप्टर से सतना पहुंचेंगे और बीजेपी महापौर प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा और रोड शो करेंगे। सीएम अब 3 जुलाई को सिंगरौली दौरे पर रहेंगे और वहां बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो और सभाएं करेंगे।