कांग्रेस नेता राजा पटेरिया के बयान पर बिफरे शिवराज
भोपाल। पीएम मोदी की हत्या’ करने की बात कहकर विवादों में घिरे कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का ढोंग करने वाले अब द्वेषता की बात कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता के दिल में बसते हैं। उनके खिलाफ कांग्रेस नेता जहर उगल रहे हैं। मैदान में उनका मुकाबला नहीं कर पाते तो अब प्रधानमंत्री की हत्या की बात कर रहे हैं। यही कांग्रेस बक असली चरित्र है। शिवराज ने कहा कि हम इस तरह की बात स्वीकार नहीं करेंगे। हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। कानून अपना काम करेगा।
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि संविधान बचाने के लिए पीएम मोदी की हत्या करनी होगी। उनके इस बयान को लेकर सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है और एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।