राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का MP दौरे में दूसरा दिन, ‘आरोग्य मंथन कार्यक्रम’ का हुआ शुभारंभ
भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में ‘आरोग्य मंथन कार्यक्रम’ का शुभारंभ हुआ । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि कोरोना को दूर करने में हमने तीनों ही पद्धतियों का उपयोग किया। और हमने करोड़ों परिवारों में काढ़ा बांटने का काम किया वहीं सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में हमने योग से निरोग का अभियान चलाया। जो आइसोलेशन में थे उन्हें ऑनलाइन योग सिखाया जाता था। आयुर्वेद भी था, एलोपैथी भी थी और योग प्रणायाम भी था। साथ ही उन्होंने कहा कि योग-प्राणायाम मैं स्वयं करता हूं। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इन दिनों मध्यप्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर है साथ ही राष्ट्रपति कोविंद एमपी को कई सौगातें देंगे।
प्राकृतिक खेती पर बोले शिवराज
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि इस समय हम प्राकृतिक खेती का अभियान चला रहे हैं। और कैमिकल खाकर लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती को कैसे महत्व दें, इस पर काम कर रहे हैं। हम जैसा खाते हैं तो वैसा बनते हैं। और केवल भारत ही नहीं, केवल प्रदेश ही नहीं, बक्लिक दुनिया का स्वास्थ्य कैसे बेहतर हो इस पर हम काम कर रहे हैं। ये हमारा सौभाग्य है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एक गौरवशाली एक वैभवशाली भारत के निर्माण काम कर रहे हैं। एक स्वस्थ्य भारत के निर्माण की ओर काम कर रहे हैं।