साध्वी प्रज्ञा को दुबई से आया था Call, मुलायाम सिंह की बहु को भी मिली थी धमकी
- वर्चुअल प्राईवेट नेटवर्क सिस्टम से किया था आरोपी ने काॅल
- भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच पुलिस आरोपी का नंबर ट्रेस करने में जुटी
भोपाल। सांसद प्रज्ञा ठाकुर को दो दिन पहले काॅल कर धमकी देने के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। जांच में सामने आया है कि साध्वी को दुबई से वर्चुअल प्राईवेट नेटवर्क सिस्टम की मदद से काॅल किया गया था। इसी नंबर से कुछ समय पहले ही मुलायम सिंह की बहु को काॅल कर धमकी दी गई थी। पुलिस अब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए साइबर एक्सपर्टस की मदद से आरोपी को ट्रेस करने में जुट गई है।
भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर को 18 जून को एक 12 अंकों के अनजान नंबर से काॅल आया था। आरोपी खुद को दाउद इब्राहिम का छोटा भाई इकबाक कासकर बताते हुए साध्वी प्रज्ञा को जाने से मारने की धमकी दी थी। भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच ने उक्त नंबर की जांच की तो पता चला कि दुबई से काॅल किया गया था। इसी नंबर से मुलायम सिंह के छोटे बेटे प्रतीक की पत्नी अपर्णा यादव को भी धमकी भरा काॅल आया था। मामले में अब भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच की टीम लखनउ पुलिस से संपर्क कर रही है।
स्पूफ (मास्किंग) नंबर का हुआ था इस्तेमाल
सांसद को धमकाने के लिए स्पूफ नंबर का इस्तेमाल किया गया था। आरोपी ने कुछ एप्स का इस्तेमाल कर अपना असली नंबर छिपाकर काॅल किया था। पुलिस अब आरोपी तक पहुंचने के लिए विभिन्न एक्सपर्टस की मदद ले रही है।
सांसद ने किया ट्वीट
भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ने सोमवार शाम ट्वीट कर धमकी देने वालों को चेतावनी दी है। सांसद का कहना है कि मैं भोपाल में ही हूं 18 जून को काॅल कर 20 जून को हत्या करने की बात कहने वालों तुम में भारत आने की दम नहीं है मुझे क्या मारोगे।