Congress से बागी नेता ने सुनील सूद और समर्थकों पर लगाया धमकी देने का आरोप
– कांग्रेस से बागी होकर शेख सलीम ने वार्ड-41 से पार्षद पद के लिए दाखिल किया है नामांकन
भोपाल। कांग्रेस से बागी होकर नामांकन दाखिल करने वाले नेता से बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में कुछ लोगों ने विवाद कर दिया। वार्ड-41 से पार्षद पद के लिए निर्दलीय नामांकन दाखिल करने वाले शेख सलीम ने पूर्व महापौर और उनके समर्थकों पर धमकी देने का आरोप लगाया है। शेख सलीम का आरोप है कि नामांकन वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी मिली है।
शेख सलीम कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची जारी होने से पहले ही वार्ड-41 से अपना नामांकन दाखिल कर दिया था। कुछ समय पूर्व कांग्रेस द्वारा जारी की गई सूची में उनकी जगह मोहम्मद फहीम को प्रत्यशी बनाया गया था। मोहम्मद फहीम को टिकट देने से नाराज शेख सलीम ने खुलकर कांग्रेस पार्टी से बगावत शुरू कर दी। वहीं सोमवार को कांग्रेस ने मोहम्मद फहीम का टिकट कैंसिल कर नाराज चल रहे पूर्व नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद सगीर को वार्ड-41 से अपना नया प्रत्याशी बनाया है। शेख सलीम ने पूर्व में कांग्रेस से प्रत्याशी बनाए गए मोहम्मद फहीम और सुनील सूद के समर्थकों पर धमकी देने का आरोप लगाया है।
सुनील सूद सर्थक फहीम ने दी धमकी: शेख सलीम
शेख सलीम ने कहा कि वार्ड-41 से पार्षद पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। मुझे एसडीएम के सामने फहीम और सुनील सूद के लोगों ने पर्चा वापस नहीं लेने पर मारने की धमकी दी है। मुझे जान का खतरा है सुरक्षा मुहैया कराई जाए।