PWD के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को लोकायुक्त द्वारा 40 हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा गया
पीडब्ल्यूडी के कार्यालय में लोकायुक्त ने बड़ा छापा मारा है। जिसमें पीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को लोकायुक्त की टीम ने ट्रेप किया है।बताया जा रहा है कि इस रेड में मौके पर रिश्वत लेते हुए इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है। और उसके पास से 40 हजार की नकदी जब्त की गई है।इंजीनियर ने ठेकेदार से बिल पास करने के लिए एक लाख की रिश्वत मांगी थी।इंजीनियर का नाम एस सी वर्मा बताया जा रहा है।
बता दें कि यह कार्यवाही ठेकेदार आवेदक गोविंद सिंह चौहान जिला राजगढ़ ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल सम्भाग को शिकायती आवेदन दिया कि आरोपी एस. सी. वर्मा कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग भोपाल द्वारा पोल शिफ्टिंग के 75 लाख के टेंडर लेते समय सुरक्षा निधि के रूप में जमा एफ डी को वापस देने व पूर्व में हुए भुगतान के एवज में भुगतान की 6 प्रतिशत राशि 1 लाख रु. , रिश्वत के रूप में मांग रहे है।
फरियादी गोविंद सिंह चौहान
शिकायत सत्यापन के उपरांत आज 14 जून को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ट्रेपकर्ता अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक डॉ सलिल शर्मा ने ट्रेप टीम के साथ लोकनिर्माण विभाग कार्यपालन यंत्री एस. सी. वर्मा को पी. डब्ल्यू. डी. कार्यालय बारह दफ्तर जवाहर चौक भोपाल में रिश्वत राशि 1 लाख रु. की पहली किश्त 40000/- रु. लेते रंगे हाथों एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एस.सी वर्मा एवं सहभागी चौधरी पकड़ा। लोकायुक्त टीम की पूर्व में और कितने लोगों से एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एस.सी वर्मा एवं सहभागी चौधरी द्वारा रिश्वत ली गई इसकी जानकारी भी जुटा रही है। ट्रेप टीम में उप पुलिस अधीक्षक डॉ सलिल शर्मा , निरीक्षक मनोज पटवा एवम मयूरी गौर, आरक्षक अवध वाथवी, बृजबिहारी पांडे, हेमेन्द्रपाल शामिल है।