Punjab : हाईकमान कमजोर CM चाहती है – नवजोत सिंह सिद्धू के बोल
पंजाब के चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, सियासी गर्मी बढ़ती जा रही है। फिलहाल कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर बड़ा बयान दे डाला है जिसमें उन्होंने कहा हाईकमान कमजोर सीएम चाहती है। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि अगर नया पंजाब बनाना है तो यह मुख्यमंत्री के हाथ में है। शीर्ष पर बैठे लोग एक कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं जो उनके इशारों पर काम कर सके।
सिद्धू किसी ना किसी रूप में खुद सीएम बनना चाहते हैं इससे पहले उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी सीएम के पद से हटवाया था। बता दें, पंजाब कांग्रेस ने सीएम पद के लिए सर्वे कराया था जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू और चन्नी का नाम निकल कर आया था इसके अलावा कोई भी बड़ा नेता सीएम पद की उम्मीदवारी की लिस्ट में नहीं था।