नीदरलैण्ड : यूनिस चक्रवात के कारण 167 उड़ाने रद्द, अलर्ट जारी
एम्स्टर्डमः नीदरलैण्ड में यूनिस चक्रवात के चलते देश के भीतर अलर्ट जारी कर दिया गया हैं। कुछ उड़ाने भी रद्द कर दी गयी हैं। नीदरलैंड की मेट्रोलॉजिकल सर्विस ( meteorological service) ने गुरुवार को तूफान यूनिस को लेकर चेतावनी जारी की है, जिसके शुक्रवार को देश में दस्तक देने की आशंका है।
डच एयरलाइन केएलएम ( Airline KLM) ने कहा है कि तूफान के कारण शुक्रवार को शेड्यूल 167 उड़ानें रद्द कर दी हैं। वहीं नीदरलैंड की मेट्रोलॉजिकल सर्विस ने तूफान यूनिस को लेकर अलर्ट रहने के लिए कहा है।
एयरलाइन कंपनी ने एक बयान में कहा कि गुरुवार 17 फरवरी और शुक्रवार 18 फरवरी 2022 को एम्स्टर्डम (Amsterdam) में तूफानी मौसम के कारण एम्स्टर्डम एयरपोर्ट शिफोल ( Amsterdam Airport Schiphol) से उड़ानों में बाधा पहुंच सकती है. 167 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।