सीएम के कड़े निर्देश पर मैहर में दुष्कर्म मामले में आरोपियों के घर जमींदोज।

मैहर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कड़े निर्देश के बाद सतना जिले के मैहर में नाबालिग बालिका के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने आज दोनों आरोपियों के अवैध निर्माण को बुलडोजर चला कर जमींदोज कर दिया।