MP : कल शिव-दिग्गी होंगे आमने सामने, जानिए मुद्दा क्या होगा
एमपी की सियासत हर पल रुख बदलती रहती है। अपने तीखे बयानों के लिए जाने वाले, जो एमपी BJP और बीजेपी के नेताओं को आड़े हाथ लेने वाले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कई दिनों से CM शिवराज से मिलने का समय मांग रहे थे। अब ये पुकार शिवराज सिंह चौहान ने सुन ली है। बता दें, 21 जनवरी को सुबह 11: 00 बजे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और सीएम की चौथी पारी की सम्हाल रहे शिवराज सिंह चौहान आमने सामने होंगे।
मुलाकात में होगी किसानों की बात
दरअसल, दिग्विजय सिंह चार जिलों में प्रभावित क्षेत्रों के किसान और गांव वालों की समस्या को लेकर सीएम से मुलाकात करना चाहते हैं। जिसके बाद उन्होंने सीएम शिवराज को इस मामले में पत्र लिखा था। उन्होंने कहा था कि टेम और सुठालिया परियोजना में हजारों एकड़ जमीन पानी में डूबी हुई है। जबकि प्रभावित परिवारों के किसान को बहुत कम मुआवजा दिया जा रहा है। इस सिलसिले में दिग्विजय सिंह, सीएम शिवराज से मिलना चाहते थे। वही. किसानों की समस्या को देखते हुए आखिरकार सीएम शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को मुलाकात का समय दे दिया है।