MP CORONA UPDATE : कोरोना का कहर जारी, शिवराज का मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव
एमपी में बीते 24 घंटे में एमपी से 7,597 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 43,973 पर पहुंच गई है। ग्वालियर में 640 नए केस मिले हैं। बुधवार को कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई है। ये मौतें ग्वालियर और सागर में हुई है. वहीं बुधवार को ग्वालियर में 640 नए केस मिले हैं। इन्दौर अभी भी कोरोना का गढ़ बना हुआ है।
महेन्द्रसिंह सिसोदिया भी कोरोना पॉजिटिव
मध्य प्रदेश के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्रसिंह सिसोदिया की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘कोविड टेस्ट कराने पर मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अतः मेरे सम्पर्क में आए सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि कृपया खुद को आइसोलेट करें और अपनी जांच जल्द से जल्द करवाएं।