MP CORONA UPDATE : कोरोना के मामले 10 हजार करीब, वैक्सीनेशन अभियान तेज
MP में कोरोना की तीसरी लहर लगातार बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही रोज मिलने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 9385 नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटे में 80072 लोगों की जांच हुई है। इस तरह संक्रमितों की संख्या 862029 हो गई है। अब प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 11.7% पर पहुंच गई है।
MP में वैक्सीनेशन
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश सरकार लगातार वैक्सीनेशन भी करवा रही है। गुरुवार को प्रदेश में 131782 लोगों को वैक्सीन लगी। इनमें कोरोना दोनों डोज लेने वाले शामिल हैं।