MP CORONA UPDATE : बीते 24 घंटे में मिले 950 कोरोना केस, पॉजिटिविटी रेट 1.47 फीसद
मध्य प्रदेश में शनिवार को पिछले 24 घण्टे में 68 हजार 952 टेस्ट किये गये, जिसमें से 950 पॉजीटिव केस आये एवं वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 07 हजार 527 है। पॉजिटिविटी रेट- 1.47% से घटकर 1.38% रिकवर- 1785 मरीज़ रिकवरी रेट- 98.24 % है।