MP CORONA UPDATE : पिछले 24 घंटों में आए 153 कोरोना केस, गृहमंत्री ने दी जानकारी
एमपी में कोरोना केसेस को लेकर नया आंकड़ा सामने आया है। बता दें, पिछले 24 घण्टे में 153 पॉजीटिव मरीज निकले और वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2233 है। वहीं पॉजिटिविटी रेट- 0.47% पहुंच गई है। इसके साथ ही 515 मरीज़ रिकवर हुए हैं जिससे रिकवरी रेट- 97.80% तक आ गई है। प्रदेश में कल कोरोना के 32445 टेस्ट किए गए।
ग्रहमंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 153 नए केस आए हैं जबकि 515 लोग ठीक हुए हैं। वर्तमान में कुल एक्टिव केस 2,233 हैं। प्रदेश में वर्तमान में संक्रमण दर 0.47% और रिकवरी रेट 97.80% है। प्रदेश में कल कोरोना के 32,445 टेस्ट किए गए हैं।