MP : स्कूल खुलने को लेकर CM शिवराज का बड़ा फैसला, जानिए कब से खुलेंगे स्कूल
सीएम ने स्कूल खोलने के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार विमर्श किया।इसके बाद निर्णय लिया कि 1 फरवरी से स्कूल पुनः खोले जाएंगे।कक्षा 1 से 12 तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थित के साथ संचालित होगी।आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे। आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे।
सभी परीक्षाएं समय पर होंगी- स्कूल शिक्षा मंत्री
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि सीएम के निर्देश के बाद 1 फरवरी से स्कूल खुल जाएंगे। एमपी बोर्ड की परीक्षाओं का टाइम टेबल पहले ही जारी कर दिया गया है। उसे हम ऑफलाइन मोड में समय पर कराने के प्रयास में है। अगर कोई व्यवधान आता है, तो फिर आगे का निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल हम समय पर एग्जाम कराएंगे। 10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगी।