MP : कुंडलपुर पंचकल्याणक महोत्सव समीक्षा बैठक में CM शिवराज ने दिए महत्त्वपूर्ण निर्देश

जैन समाज के सर्वोच्च तीर्थ कुंडलपुर में श्री आदिनाथ भगवान के पंचकल्याणक महोत्सव की घोषणा के बाद देश और दुनिया से जैन समाज के लोग कुंडलपुर आने के लिए बेकरार है। समस्त जैन समाज महा-महोत्सव के साक्षी बनना चाहते हैं। इस बड़े आयोजन को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंचकल्याणक के संबंध में बड़ी बैठक की और महत्त्वपूर्ण फैसले लिए हैं।

बता दें, दमोह जिले में स्थित जैन समाज का सर्वोच्च तीर्थ स्थल कुंडलपुर में पंचकल्याण गजरथ महोत्सव एवं बड़े बाबा का महामस्तिकाभिषेक , 16 फरवरी से 24 फरवरी 2022 तक होने वाला है। इसके संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक ली जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। सीएम शिवराज ने पहुंच मार्ग, पानी, यातायात, बिजली, सफाई, आवास और आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली।

आवास और स्वास्थ्य की पूर्ण व्यवस्था होगी

सीएम शिवराज ने बताया कि लोगो को रुकने के लिए आसपास के 8 नगरों में 9298 आवास की व्यवस्था और दमोह में 200 छोटे घरों की व्यवस्था की गई है तथा कुंडलपुर में 10 बिस्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 5 बिस्तर उप स्वास्थ्य केंद्र, पटेरा, हटा और हिंडोरिया में 10 बिस्तर अस्पताल, जिला चिकित्सालय में भी आवश्यक सुविधा उपलब्ध होगी। आपातकालीन सुविधा हेतु 2 एंबुलेंस की व्यवस्था और 4 अतिरिक्त 108 की व्यवस्था की गई है। 24 घंटे डॉक्टर की सुविधा प्रदान की जा रही है।

पानी- बिजली की पूर्ण व्यवस्था

CM शिवराज ने बताया कि इस आयोजन में प्रतिदिन दिन में दो बार 20 लाख लीटर पानी की व्यवस्था की जा रही है। आयोजन स्थल पर 30 वाटर टैंक बनाए गए हैं, कुएं के माध्यम से भी 25 लाख लीटर पानी की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। आयोजन में 24 घंटे बिजली की व्यवस्था रहेगी। 1225 केव्ही (980 किलोवाट) का अस्थाई विद्युत कनेक्शन लगाया गया है।

साफ-सफाई के पूर्ण इंतजाम, अग्नि शमन

बता दें, कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई हेतु 300 कर्मचारी, 25 चलित शौचालय और 10 नग बड़े कंटेनर उपलब्ध रहेंगे। आपात स्थिति से निपटने के लिए 6 स्थानों पर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था उपलब्ध होंगे।

सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी
सुरक्षा के सारे इंतजामात किए जा रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर पुलिस कंट्रोल रूम और अस्थाई पुलिस चौकी कार्यक्रम स्थल पर बनाई गई है। इसमें 600 पुलिस के जवान तैनात, यातायात/पार्किंग की भी बेहतर व्यवस्था की गई हैं। 200 सीसीटीवी से भी व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं।

आचार्य श्री विद्या सागर की महाराज हम सबके श्रद्धा के केंद्र – CM शिवराज

CM शिवराज ने आगे कहा कि आयोजन सुव्यवस्थित और गरिमापूर्ण हो इसके लिए प्रोटोकॉल का पालन किया जाए।
पुलिस विनम्रता और शालीनता रखे। समिति के साथ सामंजस्य बनाकर कार्यक्रम को भव्य बनाएं। यह आयोजन हम सबके लिए गर्व का विषय है। परम पूज्य आचार्य श्री विद्या सागर की महाराज हम सबके श्रद्धा के केंद्र हैं। बैठक में पीएस मुख्यमंत्री, पीएस ऊर्जा विभाग, पीएस नगरीय विकास और पीएस पीडब्ल्यूडी और अन्य अधिकारी भी शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, ,मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा, पूर्व मंत्री जयंत मलैया सहित सागर कमिश्नर, आईजी और दमोह प्रशासन बैठक में वर्चुअली शामिल हुए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us