MP : वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश चौकसे के निधन पर CM शिवराज ने जताया शोक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश चौकसे के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट किया है कि- “अद्भुत लेखन प्रतिभा के धनी, हिंदी फिल्म जगत पर लगभग तीन दशक तक लिखने वाले वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश चौकसे जी के निधन की खबर दु:खद है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। अपनी रचनाओं से आप सदैव हमारे बीच बने रहेंगे।”
प्रसिद्ध फ़िल्म समीक्षक और इंदौर के जाने-माने पत्रकार, लेखक श्री चौकसे कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। श्री चौकसे ने पिछले हफ्ते ही अपने कॉलम ‘पर्दे के पीछे’ की अंतिम क़िस्त लिखी थी।