MP : CM शिवराज ने अपने जन्मदिन के दिन जनता से की अपील, मामा से प्यार है तो एक पेड़ जरूर लगाएं
मध्यप्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान अपने प्रदेश को हरा भरा बनाने हेतु ‘One Plant A Day’ के तहत हर दिन समय निकाल कर एक पौधा जरूर लगाते हैं। इसी कड़ी में आज भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम के पास बन रहे शहर के पहले श्रीयंत्र वाले पार्क में पौधरोपण किया।
पेड़ लगाएं भी और पेड़ बचाएं भी – शिवराज
सीएम शिवराज ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कई बार हम देखते हैं पेड़ तो लग जाते हैं लेकिन बाद में उनकी तरफ ध्यान ही नहीं जाता है।और अंकुर अभियान शुरू हुआ है उस अंकुर अभियान में आप पेड़ लगाइए उसके बाद फोटो अपलोड कीजिए,जिस दिन पड़े लगा रहे हैं उस दिन की पेड़ लगाने के 30 दिन बाद फिर अपलोड कीजिए, फिर 80 दिन बाद अपलोड कीजिए,उस पेड़ की सुरक्षा भी कीजिए। ऐसा जो करेंगे उन रचनात्मक कार्यकर्ता साथियों को वृक्ष वीर और वृक्ष वीरांगनाएं कहां जाएगा। और उन को पुरस्कृत करने का भी अभियान चलाया जाएगा, ताकि यह प्रकृति लगातार बढ़ती रहे।
CM शिवराज ने अपने जन्मदिन के दिन जनता से की अपील
CM शिवराज ने आगे कहा कि बहनों और भाइयों मन में एक संकल्प पैदा हुआ। हम लोग हमेशा पर्यावरण की चिंता प्रकट करते हैं लेकिन, अगर पर्यावरण बचाना है, तो समाज को भी सतत साधना करनी पड़ेगी और इसलिए मन में यह पौधारोपण का भाव आया। अगर पेड़ लगाने के काम को हम अपने जीवन में उतार लें और जीवन का अभिन्न अंग बना लें तो, शायद मन को भी संतोष होगा और दूसरों को भी प्रेरणा दे पाएंगे।मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनना है तो शिवराज का कम होता है मुख्यमंत्री का ज्यादा होता है,होडिंग से सज जाता है अब देखो हार्डिंग से किसका भला होने वाला है। इसलिए मुझे अंदर से यह लग रहा है कि यह पहल करनी चाहिए कि जन्मदिन के दिन कोई होल्डिंग नहीं लगाए जाएं किसी होडिंग की जरूरत नहीं है, बुके की जरूरत नहीं है,फूल माला की जरूरत नहीं है, स्वागत द्वार की जरूरत नहीं है, जय जय कार की जरूरत नहीं है, पेड़ लगा दो जन्मदिन सार्थक हो जाएगा मैं तो लगाऊंगा ही। मैं तो आज अपील करना चाहता हूं कि बिल्कुल मत लगाना होल्डिंग।
अगर प्यार करते हो तो एक पेड़ लगा लेना दुनिया का भला हो जाएगा।
मेरी तरह पेड़ लगाने का संकल्प लें
सीएम ने कहा कि 19 फरवरी को पेड़ लगाते हुए मुझे एक वर्ष पूरा हो गया। तब मेरे मन में विचार आया कि जिन जिन लोगों ने साल भर पेड़ लगाएं हैं,वह एक दिन साथ मिलकर पेड़ लगाएंगे। मैं सभी संस्थाओं को ह्रदय से धन्यवाद देता हूं। जितनी संस्थाएं हैं, भले ही छोटी हो। लेकिन अच्छा काम करने वाली को पर्यावरण के क्षेत्र में, कोई शिक्षा के क्षेत्र में, कोई स्वच्छता के क्षेत्र में, कोई स्वास्थ्य के क्षेत्र में, कोई बच्चों के कल्याण के क्षेत्र में, अलग-अलग इतने अद्भुत काम किये हैं कि जिसे कहते हुए मेरा मन आनंद और प्रसन्नता से भर जाता है। आज मैं यह दावे के साथ कहता हूं, “हमारे देश में, हमारे प्रदेश में और हमारे भोपाल में अच्छा काम करने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है।”