MP बीजेपी के सबसे पुराने नेता का निधन, CM शिवराज ने जताया शोक
मध्यप्रदेश बीजेपी के सबसे पुराने नेता और पहली विधानसभा के सदस्य, सरकर के पूर्व राजसव मंत्री नन्नाजी का निधन हो गया है। पूर्व राजस्व मंत्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने झांसी में अंमित सांस ली। लक्ष्मी नारायण गुप्ता को मध्यप्रदेश बीजेपी में नन्नाजी के नाम से पुकारा जाता था। नन्नाजी के निधन से मध्यप्रदेश भाजपा में शोक की लहर है। वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नन्नाजी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
CM शिवराज ने जताया दुख
मुख्यमंत्री शिवराज ने नन्नाजी के निधन पर दुख जताया है। शिवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा-पिछोर से वरिष्ठ बीजेपी नेता व मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता “नन्ना जी“ के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं. ॐ शांति!’