MP : छात्रों के लिए बड़ी खबर, ऑफलाइन होंगी पहली से नौंवी तक की परीक्षाएं
एमपी में अब पहली से नौंवी की क्लास तक की परीक्षा भी ऑफलाइन होगी। स्कूली शिक्षा मंत्री ने निर्देश जारी किए हैं। खास बात यह है कि एग्जाम में कोरोना के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं पड़ेगी। मध्य प्रदेश सरकार ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा के बाद अब बाकी बची क्लास की परीक्षा भी ऑफलाइन कराने का फैसला लिया है। साथ ही 10वीं और 12वीं की परीक्षा के प्रश्न पत्रों को सरल करने की कोशिश भी की है। स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने इसको लेकर बयान भी दिया है। स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि पहली से लेकर नौंवी क्लास तक की परीक्षा भी ऑफलाइन होगी। इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि दसवीं और बारहवीं परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। कोरोना के चलते प्रश्न पत्रों को आसान करने की कोशिश की गई।