रीवा में दरिंदे आशिक़ पंकज के घर पर चला मामा बुल्डोजर
भोपाल। रीवा में प्रेमिका के साथ बर्बरता करने वाले पंकज त्रिपाठी के घर पर मामा का बुल्डोजर चल गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। बता दें कि पंकज त्रिपाठी ने अपनी गर्ल फ्रेंड की बेहरहमी से पिटाई की थी ,क्यों उसकी गर्ल फ्रेंड शादी करने का बोल रही थी। यह बात दरिंदे पंकज को नागवार गुजरी और उसने प्रेमिका की बेहरहमी से पिटाई कर दी।
घटना के बाद सिरफिरा आशिक यूपी भाग गया था। जिसे पुलिस ने यूपी के मिर्जापुर से गिरफ्तार किया है। साथ ही इस मामले में थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस ने आरोपी पंकज त्रिपाठी पर अपहरण, मारपीट सहित अन्य धाराओं पर केस दर्ज किया है। साथ ही वीडियो वायरल करने वाले युवक के खिलाफ आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया है।
बर्बरता ऐसी कि रोंगटे खड़े हो जाये
पंकज त्रिपाठी ने इतना बर्बरता से प्रेमिका की पिटाई की कि हर देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाए। दरअसल यह पूरा मामला रीवा के मऊगंज थाना क्षेत्र का है। एक वायरल वीडियो में एक युवक अपनी प्रेमिका की बेरहमी से पिटाई करते दिखाई दे रहा है। प्रेमी द्वारा की गई प्रेमिका की पिटाई का यह वीडियो देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। उसकी बर्बरता देखकर हर किसी का दिल दहल गया. वायरल वीडियो में प्रेमी-प्रेमिका गांव की सुनसान सड़क पर थे।
युवती घंटों सड़क किनारे पड़ी रही
पंकज ने पहले युवती को थप्पड़ जड़ा फिर उसे जमीन पर पटककर लात मरता रहा। जब तक युवती बेहोश नहीं हो गई तब तक वो बर्बरता करता रहा. युवती घंटों बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ी रही। वहीं, पूरा घटनाक्रम पास ही खड़ा शख्स अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करता रहा. इस दौरान गांव के ही कुछ लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी।
थाना प्रभारी श्वेता मौर्य को लापरवाही के चलते किया निलंबित
सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया और धारा-151 में कार्रवाई करके खाना पूर्ति कर ली। इसके बाद वीडियो वायरल होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इस पर पुलिस एक्शन में और आरोपी पंकज त्रिपाठी के खिलाफ धारा 294, 323, 366, 506, 34 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. साथ ही त्वरित कार्रवाई नहीं करने पर थाना प्रभारी श्वेता मौर्य को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया है.