खलघाट बस दुर्घटना दुःखद, सरकार मृतकों के परिजनों के साथ: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

भोपाल। मध्यप्रदेश के धार जिले के खलघाट में सोमवार की सुबह महाराष्ट्र रोडवेज की बस नर्मदा नदी में जा गिरी। उक्त हादसे में अब तक 13 लोगों के शव बरामद हुए हैं। उक्त दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा कि दुर्घटना बेहद दुःखद है। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में मध्यप्रदेश सरकार शोकाकुल परिवारों के साथ है। परिवहन मंत्री राजपूत ने बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रूपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। परिवहन मंत्री राजपूत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी 2-2 लाख रूपए की सहायता देने की घोषणा की है। महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रूपए देने की घोषणा की है। इस प्रकार मृतकों के परिजनों को 16-16 लाख रूपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि हादसे के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को घटना की जानकारी दे दी है। उन्होंने बताया कि इन्दौर और धार से एनडीआरएफ की टीमें एवं स्थानीय गोताखोर की टीम मौके पर पहुंच गई है एवं शवों की तलाश जारी है। परिवहन मंत्री राजपूत ने बताया कि दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। परिवहन विभाग का अमला और स्थानीय प्रशासन लगातार दुर्घटना पर नजर बनाए हुए है। मध्यप्रदेश सरकार मृतकों के परिजनों को उनके शव सुरक्षित सौपेगी। हादसे के बाद परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने धार कलेक्टर डॉ. पंकज जैन से घटना के संबंध में बातचीत की और उससे जुड़ी जानकारी निरन्तर प्राप्त कर रहे हैं।
खलघाट बस दुर्घटना में मृतकों की सूची
1.चेतन पिता राम गोपाल जांगिड़ निवासी नांगल कला गोविंदगढ़ जयपुर राजस्थान 35 वर्ष
2.जगन्नाथ पिता हेमराज जोशी उम्र 70 साल निवासी मल्हारगढ़ उदयपुर राजस्थान
3.प्रकाश पिता श्रवण चौधरी उम्र 40 साल निवासी शारदा कॉलोनी अमलनेर जलगांव महाराष्ट्र
4.नीबाजी पिता आनंदा पाटिल उम्र 60 साल निवासी पीलोदा अमलनेरगा
5 रुक्मणि पत्नी नारायण , बगोड ,उदयपुर
6.चंद्रकांत पिता एकनाथ पाटील उम्र 45 निवासी अमलनेर जलगांव (उपरोक्त 1 से 6 तक के मृतक की पहचान आधार कार्ड से की गई )
7.श्रीमती अरवा पति मुर्तजा बोरा उम्र 27 साल निवासी मूर्तिजापुर अकोला महाराष्ट्र परिजन द्वारा पहचान
8.सैफुद्दीन पिता अब्बास निवासी नूरानी नगर इंदौर परिजन द्वारा पहचान 45 वर्ष
9 कल्पना पति विकास उर्फ़ गुलाब राव उम्र 57 वम वर्ष निवासी बेtabad तहसील सुंदखेड जिला धूलियाँ महाराष्ट्र
10) विकास पिता सतीश बहरे उम्र 33 वर्ष निवासी विर्देल जिला धुले महाराष्ट्र
11) राजू पिता तुलसीराम मौर्य निवासी रावटफटा चिटोरगढ़ राजस्थान 48 वर्ष
12) अविनाश पिता संजय परदेशी निवासी पाटन सराय अमलनेर महाराष्ट्र 30 वर्ष