अगर कांग्रेस का महापौर बन गया तो यह लोग खुद ही लड़ भिड़ जाएंगे: सीएम शिवराज
बुरहानपुर। नगरीय निकाय चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत के लिए अब बीजेपी-कांग्रेस से सीएम और पूर्व सीएम ने जिम्मा संभाल लिया है। मंगलवार को सीएम शिवराज ने बुरहानपुर में अपनी पार्टी की महापौर उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार किया, वहीं कमलनाथ ने उज्जैन से अपने प्रत्याशी के लिए प्रचार किया। कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर जनता से झूठ बोलने और झूठी घोषणाएं करने का आरोप लगाया।
बुराहनपुर से बीजेपी प्रत्याशी माधुरी पटेल के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे सीएम शिवराज ने कहा केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। नगर निगम में भी बीजेपी का महापौर बनने से यहां और तेजी से विकास कार्य होंगे। हमने पूर्व में एक हजार करोड के विकास कार्य करवाएं हैं जरूरत पडी तो और विकास कार्य करवाए जाएंगे। सीएम ने कहा इस चुनाव में जनता बहुत सोच समझकर मतदान करे क्योंकि अगर कांग्रेस का महापौर बन गया तो वह और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में लडते भिड़े रहेंगे। अगर कांग्रेस का महापौर बन गया तो यह लोग पैसा खा पी जाएंगे विकास के काम नहीं हो पाएंगे।
टेकआफ कर रहा बुरहानपुर
सीएम शिवराज ने बताया कि विकास की दृष्टि से आज बुरहानपुर टेकआफ कर रहा है। टैक्सटाइल हब, अलग-अलग उद्योग चल रहे हैं। हर गरीब को घर उपलब्ध करवाना हमारा संकल्प है। अबतक हम यहां 15 हजार मकान बना चुके हैं। यहां के विकास के लिए बीजेपी जो संकल्प पत्र बनाकर देगी उसके अनुरूप काम पूरा करने के लिए हम पैसे की कमी नहीं आने देंगे।