सागर जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हीरा सिंह राजपूत

भोपाल। प्रदेश के सागर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता मंत्री प्रतिनिधि हीरा सिंह राजपूत निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। कलेक्टर दीपक आर्य ने प्रमाण पत्र दे कर निर्वाचन प्रक्रिया के तहत उन्हें सागर जिला पंचायत के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। इस अवसर पर भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं तथा पदाधिकारियों ने हीरा सिंह राजपूत को निर्विरोध निर्वाचित होने पर शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी। इस अवसर पर हीरा सिंह राजपूत ने भाजपा के मंत्री, विधायक, सांसद एवं जिला पंचायत सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताया तथा सभी जिला पंचायत सदस्यों ने सहमति से मुझे अध्यक्ष बनाया इसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूं। श्री राजपूत ने कहा कि जिले की हर पंचायत को शहरों की तरह व्यवस्थित और सुविधाओं से परिपूर्ण करना मेरा संकल्प है। हमारी पंचायतें अब शहरों की तरह सुंदर और व्यवस्थित होंगी इसके लिए मैं व मेरे सभी सदस्य साथीगण दिन रात मेहनत करेंगे। श्री राजपूत ने सभी सदस्यों, पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह जीत मेरी नहीं है, यह जीत पार्टी के मंत्रीगण, विधायक, सांसद तथा पार्टी के हर एक कार्यकर्ता की है जिनके कारण मैं निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बना हूं। मैं आप सभी का विश्वास हमेशा कायम रखूंगा।

जिला पंचायत सदस्यों ने दिया समर्थन :

सागर जिले के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों श्रीमती गेदाबाई यादव, देवेंद्र सिंह , श्रीमती शारदा खटीक, श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव, श्रीमती उषाबाई पटैल, श्रीमती अर्चना भोलेराजा, संतोष पटैल, श्रीमती ज्योति पटैल, श्रीमती रानी पटैल, श्रीमती जनकरानी, राव निर्मल सिंह, देवेंद्र सिंह, श्रीमती भारती गौंड़, तुलाराम अहिरवार, श्रीमती सरोज अहिरवार, श्रीमती गंगाबाई राय, राजेश राय, श्रीमती महेश कुमारी सिंह, खुशीलाल मुकेश, श्रीमती विमला जैन, अरविंद, भोलू, अजीत सिंह, गुलाबचंद गोलन, श्रीमती सुमन देवी, राजाभैया ने हीरा सिंह राजपूत को अपना समर्थन दिया।
इस अवसर पीडब्ल्यूडी मंत्री पंडित गोपाल भार्गव, खनिज निगम उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर, सांसद राजबहादुर सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, सागर विधायक शैलेंद्र जैन, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, हरवंश सिंह राठौर, पूर्व विधायक बण्डा, रामकुमार पप्पू तिवारी, नरेंद्र अहिरवार, जिलाध्यक्ष अनसुचित जाति मोर्चा, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक सिंह बामोरा, पृथ्वी सिंह, सुशील तिवारी, अरविंद सिंह टिंकू राजा, पप्पू फुसकेले, जाहर सिंह, श्याम तिवारी, रुपेश यादव, शिवशंकर गुड्डू यादव पार्षद गौर नगर वार्ड,रामेश्वर नामदेव, डॉ.वीरेंद्र पाठक, आकाश सिंह राजपूत, अनिल पीपरा सहित सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us