‘मरते दम तक कांग्रेस में रहूंगा’ कहने वाले हार्दिक पटेल ने दिया इस्तीफा, गुजरात में बड़ा झटका
गुजरात से बड़ी खबर सामने आयी है। जहां हार्दिक पटेल ने आखिरकार कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। हार्दिक पटेल काफी समय से गुजरात कांग्रेस ईकाई के कार्यकाल से नाराज चल रहे थे। उन्होंने कई बार प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल भी उठाए थे, जिसके बाद अब हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया। उनके इस्तीफे के बाद गुजरात में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है।
उन्होंने ट्रवीट कर लिखा कि ‘आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी। मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊँगा।’
अब सवाल ये उठता है कि हार्दिक पटेल ने इससे पहले भी एक भारी भरकम ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि आखरी दम तक कांग्रेस में रहूंगा। ये स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर लोगों की प्रतिक्रिया भी तेजी से आ रही हैं। बता दें, ये ट्वीट उन्होंने डिलीट भी कर दिया था।