MP शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी, मध्यप्रदेश में सस्ती होगी शराब !
अगर आप शराब पीने के शौकीन हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश सरकार राज्य में एक अप्रैल से नई शराब नीति लागू करने जा रही है, जिसके तहत शराब की कीमतें भी कम होंगी और एयरपोर्ट और मॉल्स में शराब खरीदी भी जा सकेगी।
एक अप्रैल से लागू होगी मध्यप्रदेश में नई शराब नीति
नई नीति के अनुसार विदेशी शराब पर ड्यूटी में 10% से 13% तक की कटौती की जाएगी, जिससे अंग्रेजी शराब सस्ती होगी। इसके साथ ही अब एक ही दुकान पर अंग्रेजी और देशी शराब बेची जाएगी।
फ्रेश बीयर के लिए नई नीति
भोपाल और इंदौर में माइक्रो ब्रूवरीज़ स्थापित की जाएंगी जिनकी क्षमता 500 से 1,000 लीटर शराब प्रतिदिन होती है। इन प्लांट्स को होटल्स में लगाया जा सकेगा।
होम बार लाइसेंस की सौगात
मध्यप्रदेश में एक करोड़ रुपये से अधिक की आय वाले लोगों को होम बार लाइसेंस दिया जाएगा, जिससे वो 4 गुणा अधिक शराब रख सकेंगे।
एयरपोर्ट और मॉल में मिलेगी शराब
अब एयरपोर्ट पर भी अंग्रेजी शराब की दुकानें खोली जाएंगी। इसके साथ ही मॉल्स में काउंडर पर वाइन खरीदी जा सकेगी।