क्रिस्प के पूर्व सीईओ ने की 12 लाख की धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार कर निकाली अधिक ग्रेजुएटी

भोपाल। श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में 12 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सांई क्रिस्प संस्थान के पूर्व सीईओ पर ग्रेजुएटी से 12 लाख रुपए अधिक निकालने का आरोप है। 6 माह बीत जाने के बाद भी जब उन्होंने पैसे नहीं लौटाए तो संस्थान की तरफ से थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया गया।
पुलिस के मुताबिक श्यामला हिल्स स्थित सांई क्रिस्प संस्थान के तुषार शेंडे ने कुछ समय पहले एक शिकायती आवेदन दिया था। उन्होंने शिकायती आवेदन में बताया था कि संस्थान के पूर्व सीईओ मुकेश शर्मा ने 20 जनवरी 2022 को कूट रचित दस्तावेज तैयार कर ग्रेजुएटी के 20 लाख रुपए के बजाय 32 लाख रुपए निकाल लिए थे। संस्थान द्वारा उनसे पैसे लौटाने के लिए काफी बार संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने पैसे नहीं लौटाए। बुधवार को पुलिस ने शिकायती आवेदन की जांच के बाद मुकेश शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।