दिग्विजय और केजरीवाल सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं, तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं: सीएम शिवराज
भोपाल/सिंगरौली। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली में आयोजित जनसभा में केजरीवाल और दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा। सीएम शिवराज ने केजरीवाल और दिग्विजय सिंह पर एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने और तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है। सीएम ने आरोप लगाया कि इन लोगों के तुष्टीकरण के कारण ही आतंकवाद बढ़ता है। सीएम ने उदयपुर में हुई हत्या के मामले में कांग्रेस को घेरा।
सिंगरौली में बीजेपी महापौर प्रत्याशी चंद्र प्रताप विश्वकर्मा के पक्ष में सीएम शिवराज ने रोड-शो के बाद जनसभा को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि हम आतंकवाद को समाप्त करेंगे और आतंकवादियों को भी। आतंकवाद फैलाने वालों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। सीएम ने कहा इस बार चुनावी मैदान में एक तरफ तुष्टीकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस और आम आदमी पार्टी हैं तो वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रहित को समर्पित बीजेपी है। गरीबों और आम जनता को परेशान करने वालों दबंगई दिखाने वालों को यह शिवराज मामा छोड़ेगा नहीं, ऐसे लोगों पर मामा का बुलडोजर चलेगा। ऐसे दबंगों से छुड़ाई जमीन गरीबों को देगी शिवराज सरकार।
कांग्रेस तो सिंगरौली को जिला नहीं बना पाई थी: सीएम
सीएम शिवराज ने जनता को कांग्रेस की सरकार के समय के सिंगरौली के हाल याद दिलाए। सीएम ने कहा कांग्रेस तो सिंगरौली को जिला तक नहीं बना पाई थी बीजेपी ने सिंगरौली को जिला बनाया।
आतंकवादियों का साथ देती है कांग्रेस और आम आदमी पार्टी
सीएम ने कहा कि यह कांग्रेस और आम आदमी पार्टी वाले वह लोग हैं जिन्होंने बटाला एनकाउंटर मामले में आतंकवादियों के परिवार वालों का साथ दिया, शहीदों का साथ नहीं दिया। यह लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की शान स्वाभिमान और सम्मान बढ़ा है।