चीन पर डिजीटल चोट : 54 चाइनीज ऐप्स भारत में बैन, फ्री फायर गेम की छुट्टी
भारत सरकार ने फिर एक बार चीन पर धावा बोलते हुए बड़ा फैसला किया है। पिछले बार की तरह सरकार ने डिजिटल चीन को चोट पहुंचाते हुए देश में 52 चाइनीज एप बैन कर दिए हैं। बता दें, इन सभी एप्लिकेशनस से देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हो रहा है। बैन हुए एप में सबसे पापुलर गेमिंग एप फ्री फायर है। इससे पहले भी पिछली साल जून में टिकटॉक सहित 59 ऐप्स को भारत मे बैन किया गया था।
बैन किये गए ऐप्स
- स्वीट सेल्फी HD (Sweet Selfie HD)
- ब्यूटी कैमरा- सेल्फी कैमरा (Beauty Camera- Selfie Camera)
- इक्वलाइजर और बास बूस्टर (Equalizer & Bass Booster)
- सेल्सफोर्स एंट के लिए कैमकार्ड ( CamCard for SalesForce Ent)
- आइसोलैंड 2: एशेज ऑफ टाइम लाइट ( Isoland 2: Ashes of Time Lite)
- वीवा वीडियो एडिटर (Viva Video Editor)
- टेनसेंट एक्सरिवर (Tencent Xriver)
- ओनमोजी चेस (Onmyoji Chess)
- ओनमोजी एरिना (Onmyoji Arena)
- ऐपलॉक (AppLock)
- डुअल स्पेस लाइट (Dual Space Lite)
अभी सिर्फ 11 ऐप्स का खुलासा हुआ है। पूरी लिस्ट सरकार द्वारा जारी की जायेगी।