देवी की फ़ोटो लगाई बियर की बॉटल पर,लोगों में आक्रोश

हिन्दू देवी देवताओं का मजाक बनाकर बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है, लगता हैं कि बार बार भावनाओं को आहत करके कंपनियां अपने प्रोडक्ट को प्रसिद्ध करना चाहती हैं ,ब्रिटेन में शराब बनाने वाली एक कंपनी की बीयर की बोतलों को लेकर बवाल शुरू हो गया है. बिएन मंगर नाम की इस कंपनी ने अपनी बीयर की बोतलों पर हिंदू देवी की तस्वीर छापी है। अब मामला सामने आने के बाद से कंपनी का विरोध हो रहा है। हिंदु समुदाय ने कंपनी से अपने प्रोडक्ट को वापस लेने की मांग की है। ब्रिटेन में हिंदुओं और भारतीयों से जुड़े मु्द्दों पर आवाज बुलंद करने वाली सोशल प्लेटफॉर्म इनसाइट यूके ने इस बात की जानकारी दी है।