MP में बना देश का सबसे बड़ा और ताकतवर बम, OFK की बड़ी सफलता
एमपी में देश का सबसे बड़ा बम बनकर तैयार हो गया है।यह बम इतना तकतवर है कि चीन की बुलेट ट्रेन को भी निशाने पर ले सकता है। इन बमों की ताकत देश की सुरक्षा बेड़े को और मजबूती प्रदान करेगी।
बता दें, जबलपुर ओएफके ने इस बम को तैयार किया है। ओफके ने एयरफोर्स को इस बम की पहली खेप सौंप दी है। जबलपुर आयुष निर्माण खमरिया पहुंची एयरफोर्स की टीम शुक्रवार को इन 48 बमों के साथ डिपो के लिए रवाना हो गई है। यह बम का पूरा डिजाइन और निर्माण आयुष निर्माण खमरिया में ही हुआ है। जो ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के लिए एक बहुत बड़ी सफलता है। जीपी (GP) बम का निर्माण एक महत्वपूर्ण परियोजना है. जिसके बाद वायुसेना की ताकत और भी कई गुना बढ़ जाएगी।
एक बम में 15 मिमी. के 10,300 गोले स्टील के रहेंगे। विस्फोट के बाद हर एक गोला 50 मीटर तक टारगेट करेगा। खास बात यह है कि एक गोला 12 एमएम की स्टील प्लेट को भी भेद सकेगा। 500 किलो ग्राम वजनी बम की लंबाई 1.9 मीटर है।