CORONA UPDATE : राजा ‘भोज’ की नगरी में बढ़ा कोरोना, CM शिवराज ने स्कूलों के लिए जारी की गाइडलाइन
देश में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के दो लाख 64 हजार 202 नए केस सामने आए हैं और 315 लोगों की मौत हो गई। वहीं, अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 5753 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं भोपाल में गुरुवार को 1008 नए केस मिले। इनमें चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, कृषि मंत्री कमल पटेल, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी शामिल हैं।वहीं इंदौर में 1291और एमपी में 4031 नए संक्रमित मिले हैं।
50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में स्कूलों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है। CM शिवराज ने स्कूलों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुला रखने का निर्णय लिया गया है। अगर कोविड 19 संक्रमण के मामलों में ज्यादा इजाफा देखा जाएगा तो मीटिंग के बाद नया फैसला लिया जाएगा।
कोविड 19 गाइडलाइन का पालन जरूरी
- स्कूल परिसर में कोविड 19 गाइडलाइन का पूरा पालन करना होगा।
- छात्रों और स्टाफ के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है।
- आपस में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना होगा।