MP में फिर से वापिस आ रहा है Corona, देखिए आंकड़े
देश में कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। रोजाना तीन हजार से ज्यादा मामले पूरे देश में दर्ज किये जा रहे हैं। इस हफ्ते में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के मामलों में गिरावट बताई गई है। 19 फीसदी तक की कमी कोरोना के मरीजों में आई है।
वहीं, मध्यप्रदेश में भी कोरोना ने फिर से दस्तक दे दी है। मध्य प्रदेश में रविवार के दिन कोरोना के 23 नए मामले दर्ज किये गए है। जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 190 हो चुकी है। बता दें की मध्यप्रदेश में 10 लाख 41 हजार 514 लोग अभी तक संक्रमित हो चुके है, लेकिन अच्छी बात ये है की इन में से 10 लाख 30 हजार 589 मरीज ठीक भी हो चुके है। प्रदेश में कोरोना की वजह से अपनी जान गवाने वाले लोगों की संख्या 10735 है।