वायरल वीडियो: सीएम शिवराज के दवा खाने पर कांग्रेस ने शुरू की ओछी राजनीति
भोपाल। 11 अक्टूबर को उज्जैन के श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के समय का एक वीडियो गुरुवार सुबह से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है। इस वीडियो को कांग्रेसियों द्वारा वायरल कर आरोप लगाया जा रहा है कि पीएम के सामने सीएम शिवराज ने प्रोटोकॉल का ध्यान नहीं रखा और मंच पर ही कुछ खाने लगे, हालांकि वास्तविकता इससे परे है।
बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान डायबिटिक हैं, जिस कारण उनकी शुगर लेवल कई बार तेजी से बढ़ जाती है। इसी के चलते सीएम शिवराज उज्जैन में श्री महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम में जरा सा समय मिलते ही मंच पर पीएम मोदी की मौजूदगी में दवा खाने लगे। इस दौरान जैसे ही सभा को संबोधित करने के लिए सीएम शिवराज का नाम अनाउंस हुआ तो पीएम मोदी ने उन्हें डाइस पर जाने के लिए इशारा किया। अब इसी बात को कांग्रेसियों द्वारा तोड़ मरोड़ कर सोशल मीडिया पर पेश किया जा रहा है। कांग्रेसियों द्वारा जनता में भ्रम जाल फैलाने का प्रयास किया जा रहा है कि पीएम मोदी की सभा के दौरान भूख लगने पर सीएम मंच पर ही चुपके से कुछ खाने लगे थे।
कांग्रेस की समूचे देश और प्रदेश में हो रही आलोचना
कांग्रेसियों द्वारा वीडियो एडिट कर सोशल मीडिया पर जारी करने के बाद से अब देश भर की जनता सत्य के समर्थन में उतर आई है। कई आम नागरिकों ने ट्वीट किया है कि सीएम शिवराज डायबिटिक हैं और शुगर लेवल मेंटेन रखने के लिए उन्हें थोड़ी-थोड़ी देर में कुछ चीजें खाना जरूरी है। पीएम मोदी की सभा के दौरान सीएम शिवराज शाम की दवा खा रहे थे, जिसे कांग्रेसियों ने गलत ढंग से जनता के सामने पेश करने का दुषप्रयास किया है।
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ ने भी की कांग्रेस की आलोचना
कांग्रेसियों द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के बाद अब लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों ने भी सीधे तौर पर कांग्रेस की आलोचना शुरू कर दी है। कई पत्रकारों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि हम रोज सरकार की नीतियों की विवेचना करते हैं लेकिन बतौर इंसान बिलो द बेल्ट कभी नहीं जाते। मध्य प्रदेश के जाने-माने पत्रकार अनुराग द्वारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि सीएम शिवराज डायबिटिक हैं और शुगर लेवल मेंटेन करने के लिए थोड़ी-थोड़ी देर में उन्हें कुछ खाना जरूरी है। 11 अक्टूबर को भी जब मंच से सीएम के नाम का ऐलान हुआ तो पीएम मोदी ने उनकी तरफ देखा तो सीएम शिवराज दवा खा रहे थे लेकिन अब इस पर कांग्रेसियों द्वारा आलोचना और तंज करने का ये स्तर ठीक नहीं है।