दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में शामिल हुए CM शिवराज, कहा- मेरा विश्वास है मैडल जीत कर आएंगे
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों को भोपाल के पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में मानसिक दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में सम्मानित किया। इस दौरान मानसिक दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सभा को संबोधित किया।
मामा और मध्य प्रदेश की सरकार आपके साथ खड़ी है- सीएम
सीएम ने अपने उद्बोधन में कहा कि ये आजादी का अमृत काल चल रहा है। इसे प्राप्त हुए 75 साल हो गए हैं। इस अमृत काल में हमारे वो भाई-बहन,बेटा-बेटी जो दिव्यांग है। (ये काम भी हमें मोदी जी ने दिया है) जो दिव्य है, उनमें कोई कमी नहीं है। अगर थोड़ा-सा भी सहयोग मिल जाए तो वो चमत्कार करके दिखा सकते हैं, दुनिया में कई ने किया है। इसलिए उनका स्वास्थ्य परीक्षण और अगले 23 के ओलंपिक के लिए उनकी स्क्रीनिंग का, यह व्यापक कार्यक्रम अपने हाथ में लिया है। मैं धन्यवाद देता हूं और आश्वस्त भी करता हूं; मेरे सभी ऐसे बेटे-बेटियों और उनके पैरेंट्स को कि वह अकेले नहीं है। मामा और मध्य प्रदेश की सरकार आपके साथ खड़ी है। 2023 के ओलंपिक के लिए अभी जो हम स्क्रीनिंग करेंगे, उसमे भी जो बच्चें निकल कर आयेंगे उनकी कोचिंग ट्रेनिंग में कोई कसर नही छोड़ेंगे, वह मैडल जीत कर भी आएंगे ये मेरा विश्वास है।