CM शिवराज ने ली कैबिनेट की बैठक, जानिए क्या लिए महत्तवपूर्ण फैसले

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बुधवार को कैबिनेट की बैठक ली। इस बैठक में कैबिनेट के सभी मंत्री, सदस्य गण शामिल हुए। बैठक में प्रदेश से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लिए गए जिनकी जानकारी सरकार के प्रवक्‍ता डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दी। बता दें, सीएम शिवराज ने स्पष्ट किया कि कोरोना संक्रमण कम होने के चलते अब कैबिनेट की बैठकें ऑफलाइन होंगी।

  • ओंकारेश्वर में आचार्य शंकर कि 108 फीट ऊंची प्रतिमा संग्रहालय निर्माण को सैद्धांतिक स्वीकृति, खंडवा मे शुरू होगा ओंकारेश्वर में आचार्य शंकर की 108 फीट ऊंची बहुधातु प्रतिमा, संग्रहालय अद्वैतवाद अंतर्राष्ट्रीय वेदांत सिद्धांत 2 हजार 141.85 करोड़ की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की। यह खण्डों में और क्रमश: प्रारंभ होगा।
  • पुलिस जवानों और परिवार के लिए आधुनिक और सर्वसुविधायुक्त 50 बेड का पुलिस चिकित्सालय बनाए जाने का फैसला लिया गया।
  • दो नए औद्योगिक पार्क, भोपाल के बगरोद, सीहोर के बडियाखेडी में राशि की वित्‍तीय व्‍यवस्‍था को सहमति, 1950 लोगो को मिलेगा रोजगार
  • निवेश के लिए लोग आ रहे हैं जगह कम पड़ रही है, नए क्षेत्रों को विकसित करें
  • मप्र खनिज, अवैध परिवहन भंडारण नियम 2022 को मिली मंजूरी
  • माइनिंग के अवैध परिवहन पर सख्ती बढ़ाई, कानून को सख्‍त किया
  • टैक्टर ट्राली पकड़े जाने पर 15 गुना राशि दंड, कुल रायल्टी का 30 गुना दंड लेने का भी प्रावधान
  • वाहन, मशीन भी राजसात होगी, दंड राशि को पहले से दोगुना किया
  • जुर्माने कि राशि जमा करने पर ही सुपुर्दगी मिलेगी
  • अटल नवीनीकरण के दूसरे चरण को मिली मंजूरी
  • अब पूरे प्रदेश में नगरपालिका को शामिल करने का फैसला कैबिनेट ने लिया
  • फ्लाईओवर के निर्माण कि स्‍वीकृति, ग्‍वालियर के विकास कि द्ष्टि से महत्‍तपर्वू फैसला, ग्वालियर में स्वर्णरेखा नाले के ऊपर बनेगा फ्लाईओवर
  • बांधो के शुद्धिकरण कि लिए 551 करोड़ की मंजूरी

इसके बाद सीएम शिवराज ने सभी मंत्रियों से कहा कि- 12 तारीख को फसल बीमा योजना का कार्यक्रम संपूर्ण प्रदेश में मनाया जाएगा।
अपने अपने गांव में मंत्री गौरव दिवस के रूप में मनाने का प्रयास करें।अगली कैबिनेट बैठक से पहले अपनी राय और गांव की तारीख तय करके रखें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us