The Kashmir Files के डायरेक्टर Vivek Agnihotri से मिले CM शिवराज, मिलकर किया पौधारोपण
भोपाल आये ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। मुख्यमंत्री चौहान ने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और भोपाल में रह रहे कश्मीरी पंडितों के साथ स्मार्ट सिटी पार्क में पौधारोपण किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि हमारे कश्मीरी भाई-बहन विवश हुए, मजबूर हुए अपनी मातृभूमि छोड़ने के लिए। लेकिन फिर भी उन्होंने अपने ज्ञान से विश्व को आलौकित करने का काम किया है हिम्मत नहीं हारी। मैं उनकी हिम्मत को प्रणाम करता हूं।
विवेक अग्निहोत्री के सीनियर है सीएम शिवराज
विवेक की तारीफ करते सीएम बोले कि विवेक जी मध्य प्रदेश के बेटे हैं। भोपाल में ही वो पढ़े हैं। पहले मैं सोच रहा था कि मैं उनका जूनियर हूँ। लेकिन जब हमने उम्र का हिसाब लगाया तो मैं उनका सीनियर निकला। विवेक जी को मैं बहुत धन्यवाद दूंगा। जिन्होंने हमारे कश्मीरी भाइयों और बहनों का दर्द जो दुनिया के सामने कभी आया नहीं, उसे प्रकट किया। भगवान शिव और मां शारदा की पवित्र भूमि कश्मीर, जिसने दुनिया को ज्ञान का प्रकाश दिया। उसी पवित्र धरती पर हमारे निर्दोष भाई और बहनों के रक्त से भूमि लाल हो गई। अपनी जड़ें जब कोई छोड़ता है तो कितनी तकलीफ होती है, कल्पना नहीं की जा सकती। वो विवश हुए, मजबूर हुए अपनी मातृभूमि को छोड़ने के लिए घर- बार, परिवार, संसार जैसे उजड़ गया। यह मां शारदा की कृपा है जो विवेक जी कह रहे थे। अपने ज्ञान से उन्होंने विश्व के हर कोने को आलोकित करने का काम किया हिम्मत नहीं हारी। विवेक जी ने इस फिल्म के माध्यम से और ये साफ विवेक जी का कहना है और हम भी मानते हैं। यह फिल्म कोई घृणा फैलाने लिए नहीं लेकिन सच्चाई सामने आये ताकि फिर और कोई इलाका कश्मीर न बने।
जो हर रोज एक वृक्ष लगाता हो ऐसे विश्व में मैंने कोई आदमी नहीं देखा
विवेक अग्निहोत्री ने अपने बयान में कहा कि कश्मीरी पंडितों पर इतना अत्याचार होने के बाद उन्होंने कभी बंदूक नहीं उठाई, कभी किसी को गाली नहीं दी बल्कि सरस्वती से ऐसे जुड़े कि आज कोई कश्मीरी भाई-बहन अशिक्षित नहीं है। मुख्यमंत्री जी ने इस फ़िल्म को जो समर्थन दिया उसके लिए मैं उनका बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूँ।जो हर रोज एक वृक्ष लगाता हो ऐसे विश्व में मैंने कोई आदमी नहीं देखा। दो पौधों का नाम हमने ‘शिव’ और शारदा रखा जिसकी स्वीकृति सीएम साहब ने सहज ही दे दी।