‘भगोरिया महोत्सव’ में शामिल हुए CM शिवराज, थांदला के विकास के लिए की 1 करोड़ रुपए की घोषणा
सीएम शिवराज झाबुआ के थांदला में आयोजित ‘भगोरिया मेला’ में सम्मिलित होने के लिए सपत्नीक पहुंचे, यहाँ परंपरागत विधि से बेटियों और जनजातीय भाई-बहनों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
सीएमओ ने ट्वीट कर कहा कि- भगोरिया उत्सव’ जीवन के नये रंग और नये उत्साह का संगम है। यह ऊर्जा और उल्लास जीवन को नई गति देता है। झाबुआ के भगोरिया उत्सव के रोड शो में जनजातीय और स्थानीय भाई-बहनों के स्नेह ने मन को एक अभूतपूर्व आनंद एवं सुख से भर दिया है।
थांदला के विकास के लिए 1 करोड़ रुपए दिए जाएंगे
जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के कारण, 2 साल से ठीक से भगोरिया नहीं मना पाए थे। लेकिन, इस बार खूब भगोरिया मनाओ, होली मनाओ, अब कोरोना पूरी तरह से कंट्रोल में है। इसलिए, मामा भी आपके बीच भगोरिया का त्योहार मनाने आ गया। मामा भी आया, मामी को भी लाया। मैं और मेरी सरकार आपकी जिंदगी में, खुशियां लाने के लिए ही हैं। इसलिए, थांदला आगे बढ़े, झाबुआ आगे बढ़े, ताकि जनता की सारी कठिनाई और कष्ट दूर हो जाए इसमें हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। झाबुआ वालों के हर गांव में हर घर में पाइप लाइन बिछाकर, घर में टोंटी वाला नल लगाकर मेरी बहनों हमने नल से जल देने के लिए 850 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। ताकि, बहनों और बेटियों को हैंडपंप पर पानी न भरना पड़े। थांदला में सीएम राइज स्कूल भी खोल रहें हैं और नर्मदा मैया का पानी अलीराजपुर, झाबुआ में आ जाए इसकी भी हम कोशिश कर रहें हैं। थांदला के विकास के लिए 1 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।