मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लगातार बैठकों का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास के साथ सीएम शिवराज ने बैठक की। इस बैठक में महामंडलेश्वर आचार्य अवधेशानंद समेत कई प्रमुख संत उपस्थित रहे और दुनियाभर से कई संत वर्चुअली रूप से जुड़े।
प्रोजेक्ट को STATUE OF ONENESS का दिया जायेगा नाम
इस बैठक के दौरान ओमकारेश्वर में स्थापित होने वाली 108 फिट शंकराचार्य की प्रतिमा, संग्रहालय एवं अंतरराष्ट्रीय अद्वैत वेदांत संस्थान के संबंध में चर्चा हुई। सीएम शिवराज ने कहा कि आचार्य शंकर की ज्ञान भूमि ओमकारेश्वर का प्रकल्प अद्वैत वेदांत के वैश्विक केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा और इस प्रोजेक्ट को STATUE OF ONENESS का नाम दिया गया है। यह प्रोजेक्ट अद्वैत वेदांत को व्यवहारिक जीवन में कैसे उतारें इसकी शिक्षा देगा।
2000 करोड़ से अधिक की लागत से होगा निर्माण कार्य
बता दें, इसका निर्माण कार्य 2000 करोड़ से अधिक की लागत से होगा। STATUE OF ONENESS की 108 फीट की प्रतिमा 54 फीट ऊंचे प्लेटफार्म पर स्थापित की जाएगी और यह प्रोजेक्ट 2023 तक बनकर पूर्ण होना प्रस्तावित है। यह प्रोजेक्ट संपूर्ण विश्व में पर्यटन के साथ ही अध्यात्मिक क्रांति को भी जनरेट करेगा।