CM शिवराज का बड़ा ऐलान, MP के कॉलेजों में पढ़ाई जाएगी भगवत गीता
मध्यप्रदेश के कॉलेजों में रामचरित मानस के बाद अब भगवत गीता भी पढ़ाई जाएगी। बता दें, यह घोषणा राजधानी भोपाल में आयोजित युवा संसद में की। उन्होंने कहा कि सेकेंड ईयर के सिलेबस में भगवत गीता को शामिल किया जाएगा। बता दें, भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को युवाओं से संवाद किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में अब सेकंड ईयर में भागवत गीता को शामिल किया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग अब भागवत गीता को सिलेबस में शामिल करने प्लान तैयार कर रहा है।
मोहन यादव ने दी प्रतिक्रिया
सेकेंड ईयर में भगवत गीता की पढ़ाई को लेकर मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का कहना है कि न्यायालय में गीता पर हाथ रखकर कसम खाई जाती है। लेकिन गीता और रामायण किसी स्कूल या कॉलेज में नहीं पढ़ाया जाता। इन ग्रंथों को अगर जानने का मौका नहीं देंगे, तो युवाओं को उनका महत्व कैसे पता चलेगा। सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने के लिए यह बहुत ही अच्छा निर्णय है। उच्च शिक्षा मंत्री ने इस फैसले के लिए सीएम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया।