जया बच्चन पर जमीन सौदा कर मुकरने का बड़ा आरोप, 30 अप्रैल को होगी Bhopal कोर्ट में पेशी
जया बच्चन इन दिनों सुर्खियों में हैं। मध्य प्रदेश के भोपाल में उनकी पांच एकड़ जमीन के सौदे का मामला सामने आया है। दरअसल, ये सौदा एक करोड़ पांच लाख रुपये प्रति एकड़ किया गया था लेकिन अब जया बच्चन पर इसे बेचने के करार से मुकरने का आरोप लगा है।
जया बच्चन को कोर्ट में पेशी देनी पड़ेगी
बता दें, भोपाल से बीजेपी के पूर्व विधायक जितेंद्र डागा के बेटे अनुज डागा ने कोर्ट में दी जानकारी के मुताबिक जया बच्चन ने करार होने के बाद जमीन की दो करोड़ रुपये प्रति एकड़ कीमत मांगी और फिर ये करार खत्म कर दिया। कोर्ट ने मामले को स्वीकार करते हुए सुनवाई की अगली तारीख 30 अप्रैल की तय की है जिसके मुताबिक जया बच्चन को उस दिन कोर्ट में पेश होना होगा।
क्या है मामला
बता दें कि, जया बच्चन ने भोपाल के सेवनिया गौड़ में तकरीबन 12 साल पहले 5 एकड़ जमीन खरीदी थी> डागा के वकील इनोष जॉर्ज कार्लो ने बताया है कि जया बच्चन ने इस जमीन को बेचने के लिए राजेश ऋषिकेश यादव को अदिकारी बनाया था और बयाने के तौर पर एक करोड़ रुपये की राशि जया बच्चन के खाते में जमा करा दिए गए लेकिन जमीन बिकने के महज 6 दिनों के भीतर ही जया बच्चन ने वो पैसे 25 मार्च को अनुज डागा के खाते में वापस कर दिए। कोर्ट में सबूत के तौर पर अनुज डागा और राजेश ऋषिकेश यादव के बीच बातचीत को भी पेश किया गया।