अरविंद केजरीवाल का मध्यप्रदेश में स्वागत है, लेकिन जल्द ही उनका भ्रम टूट जाएगा: नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। मध्य प्रदेश के चुनावी समर में एआईएमआईएम के बाद अब आम आदमी पार्टी भी नगरीय निकाय चुनाव में जीत का दम भर रही है। आज अरविंद केजरीवाल सिंगरौली दौर पर रहेंगे और जनता से अपने प्रत्याशियों को जिताने की अपील करेंगे। मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है कि जल्द ही उनका भ्रम टूट जाएगा।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा अरविंद केजरीवाल का मध्य प्रदेश की धरती पर स्वागत है, वह बेशक सिंगरौली प्रचार करने जाए लेकिन प्रदेश की जनता ने कभी किसी तीसरे दल को नहीं चुना। मध्यप्रदेश में किसी तीसरे दल के लिए कोई गुंजाइश नहीं है। अरविंद केजरीवाल आज अपने एक दिवसीय दौर पर रोड-शो और जनसभा कर लें लेकिन मतदान के बाद उनका भ्रम टूट जाएगा। शुक्रवार को दिल्ली से आई आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी सिंह ने भोपाल में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया था। कुछ समय पहले ही असदुद्दीन ओवैसी जबलपुर और भोपाल अपने प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने आए थे लेकिन उसी दिन बिहार में उनके चार विधायक आरजेडी में शामिल हो गए थे।